एक सलाह
मिलता हे एक बार |
जीले ऍ खुशनसीब,
दुबारा न मिलेगा , करना पड़ेगा इंतजार !
उपरवाला का कर शुक्रगुज़ार ,
करले उस पर ऐतबार |
क्यूंकि रहता वही हे हमेशा साथ ,
तक जीने की अंतिम सास|
बात तू मेरी सुन ,
कभी न सपने देखो तुम|
झूठे हे सारे वह,
पल की खुशिया लाते हे वोह |
टूट जायेंगे अब,
मिटटी के पुतले हे सब
मेरी मानो तुम
किस्मत पर भरोसा करना न तुम
झूटी सलाह देती नहीं
टूट गयी हूँ शायद हमेशा सही
ज़िन्दगी जीते हे हम सिर्फ दूसरों के लिए
हमारी जीवन की कोई मतलब ही नहीं!
लिखनेवाली :- आद्रिका. राइ
No comments:
Post a Comment