दिवाली
दिवाली का ये त्यौहार,
मनाये हम साथ साथ | लाये खुशियों की बहार,
बढ़ाये ये रिश्तों की मिठास |
बुराई का विनाश हे ये ,
अच्छाई या जशन हे ये |
पीढ़ी को सिखाने की रीत हे ये ,
सच्चाई का साथ देने का संकेत हे ये |
सारे गिले सिख्वे मिटाए ,
सब को साथ मिलाये |
अपनों में प्यार बढ़ाये ,
चलो हम सब दिवाली मनाये |
लिखनेवाली:- आद्रिका . राइ .
No comments:
Post a Comment