प्यार
न जाने येह क्या हुआ
प्यार हुआ पर पता न चला
मुझे इसकी खबर ही न रहा
और ज़िन्दगी ने एक नया मोड लिया
हर दरवाज़ा खोल दिया
मन्न का मोड बदल दिया
जिस प्यार का किया कभी न विश्वास
आज उस पर चलना सिखा दिया
कमज़ोर किया तुमने हम को
मजबूर किया तुम्हारे प्यार ने हम को
हम तोह झुकने वालों से नहीं थे
मोः लिया तुम्हारे प्यार ने हम को
सच कहा है किसी ने
प्यार ही रब का दूसरा नाम है
प्यार में एक बार बंद जाए
तोह बाहर आना सबसे मुश्किल है
कितनी भी हो फासलें
पर प्यार कभी न मिटता
जब दिल में सिर्फ हो प्यार
तब नफरत की गुंजाइश ही न रहता ...
द्वारा लिखित :- आद्रिका राइ