प्यार की एक कहानी ...
प्यार की कहानी हे ये कुछ ख़ास ,
छोटी सी पर हे ये मज़ेदार ,
मेरे लिए हे ये बोहोत ख़ास ,
जीवन का सबसे अनोखा एहसास |
शायद किस्मत से हम मिले ,
मिले तोह मिले ,सिर्फ एक शर्त के लिए ,
चाहा हमको फसाने के लिए ,
पर खुद फस गए हमारे प्यार में |
छोटी सी पर हे ये मज़ेदार ,
मेरे लिए हे ये बोहोत ख़ास ,
जीवन का सबसे अनोखा एहसास |
शायद किस्मत से हम मिले ,
मिले तोह मिले ,सिर्फ एक शर्त के लिए ,
चाहा हमको फसाने के लिए ,
पर खुद फस गए हमारे प्यार में |
प्यार करना आपके दाए हाथ का खेल था ,
वोह सिर्फ आप के लिए एक मजाक था ,
मेरे लिए भी ये बेकार था ,
बस दोनों के खिलाफ था |
वोह सिर्फ आप के लिए एक मजाक था ,
मेरे लिए भी ये बेकार था ,
बस दोनों के खिलाफ था |
फिर बेशर्मो जैसे प्रोपोसे किया ,
प्यार का झूठा नाटक किया ,
बदले में सिर्फ इनकार मिला |
आखिर में कर बैठे हमसे प्यार ,
क्या पाया हम में आपने इतना ख़ास ?
इनकार करने के बावजूद बार बार ,
करते रहे हमसे प्यार बेशुमार |
मिट गए दूरियाँ ,
मिलते रहे , बढ़ गयी नज़दीकियाँ ,
भुला दिया आपने सब कुछ ,
सिर्फ मेरे लिए , हम ने ये जान लिया |
कैसे बदल गए हालात ,
धीरे धीरे उमड़ आई विश्वास ,
प्यार से दूर भागते थे दोनों ,
पर अब रहना चाहे साथ साथ |
अब सिर्फ हे इंतज़ार ,
कब ले जायेंगे हमें आप ,
रहना चाहू मैं हर पल ,
सिर्फ और सिर्फ आपके साथ !
जीयु हर दम आपके लिए ,
ख़ुशी और घम हम बाँटते चले ,
वादा रहा , छोडूंगी न आपका साथ ,
रहूंगी मरते दम तक आपके साथ ... |
लिखनेवाली :- आद्रिका राइ .
No comments:
Post a Comment