दिल अपना संभालो
ये प्यार सब फिसुल की बातें है ,
इसमें गिरना मत यारों ,
नींद लूठी है चैन लूठा है ,
इसमें गिरना मत यारों ,
नींद लूठी है चैन लूठा है ,
बीच राह पर छोड़ता है चाहे तुम जियो या मरो |
मानता हु की प्यार पुच के दस्तक नहीं देता ,प्यार होने से किसी को रोका नहीं जाता,
पर दिल को संभाल कर रखना यारो ,
वर्ना आँख दुख़ से भरो |
प्यार से बचने का यह है फंडा ,
गलत सलाह नहीं देगा यह बन्दा ,
अजी ज़रा गोर से सुनलो ,
सभी लडकियों को अपनी बेहेन मान लो |
लिखनेवाला :- गिरिधर . पै
No comments:
Post a Comment